Automobile

Upcoming Toyota Cars In India:टोयोटा 2024 में भारत में 3 नई SUV करेगी लॉन्च,जानिए इन गाड़ियों के बारे मे पूरी जानकारी

Upcoming Toyota Cars 2024:भारत में टोयोटा अलग-अलग सेगमेंट में अपनी गाड़ियों से ग्राहकों की संख्या बढ़ाती है।2024 में टोयोटा अपनी कई नई गाड़ियां लॉन्च करने की सोच रही है।

Upcoming Toyota Cars In India :टोयोटा एक जानी-मानी अग्रणी कार निर्माता कंपनी है,जो दुनिया भर में अपनी विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है।टोयोटा एक जापानी कंपनी है,इसे भारत में भी काफी पसंद किया जाता है।

यह भी पढे :Oppo Find X7: 5G की दुनिया मे आपना सिक्का कायम करने के लिए Oppo लाने वाला है 2 धांसू स्मार्टफोन, 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट

भारत में टोयोटा अलग-अलग सेगमेंट में अपनी गाड़ियों से ग्राहकों की संख्या बढ़ाती है।2024 में टोयोटा अपनी कई नई गाड़ियां लॉन्च करने की सोच रही है।आइए जानते हैं टोयोटा द्वारा 2024 में भारत में कौन सी कारें लॉन्च की जाएंगी।

टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसोर
टोयोटा की अर्बन क्रूजर तैसोर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है,जो असल में मारुति सुजुकी फ्रांस का ही रीबैज्ड वर्जन है।भारत के अंदर यह कार जल्द ही 2024 के शुरुआत में ही लॉन्च होगी।

इंजन
इस कार में आपको दो तरह के इंजन देखने को मिलेंगे।1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगे।इन दोनों इंजन में आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिलेगा।Upcoming Toyota Cars In India

आधुनिक फीचर्स
टोयोटा की अर्बन क्रूजर आधुनिक फीचर्स वाली कार होगी।इस कार के अंदर आपको एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप देखने को मिलते हैं।साथ ही इस कार में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ,360 डिग्री कैमरा,हेड्स अप डिस्प्ले और वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलेगे।

टोयोटा कैमरी हाइब्रिड फेसलिफ्ट
कैमरी एक प्रीमियम सेडान गाड़ी है, इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल टोयोटा ने अभी हाल ही में 2021 के अंदर लॉन्च किया था।टोयोटा कैमरी के अंदर आपको नया अपडेट देखने को मिलेगा।Upcoming Toyota Cars In India

फीचर्स
इस नई कैमरी में आपको पहले से ज्यादा शानदार केबिन,आधुनिक फीचर्स और शानदार माइलेज देखने को मिलेगी।इस नई कैमरी को टोयोटा द्वारा भारत के अंदर जल्द ही 2024 मे लॉन्च किया जाएगा।

इंजन
गाड़ी में 2.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलेगा।

Upcoming Toyota Cars In India

टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड
फॉर्च्यूनर टोयोटा आने वाली एक लोकप्रिय पूर्ण आकार की एसयूवी है।इस कार का फेसलिफ्ट वेरिएंट अभी हाल ही में टोयोटा ने 2021 में भारत के अंदर लॉन्च किया था।2024 में टोयोटा अब जल्द ही कार का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी लॉन्च करने वाली है।

इंजन
इस गाड़ी में आपको 2.8 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलेगा।इस गाड़ी के अंदर आपको 48 वोल्ट की इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम-आयन बैटरी भी देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button