Haryana Board Released Datesheet:हरियाणा में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट हुई जारी,जानिए कब से शुरू होंगे इम्तिहान
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 10वीं और 12वीं कक्षा की फरवरी-मार्च 2024 वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी की।बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से आयोजित की जाएंगी।
Haryana Board Released Datesheet:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 10वीं और 12वीं कक्षा की फरवरी-मार्च 2024 वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी की।बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से आयोजित की जाएंगी।
इनके साथ डीएलएड रि अपीयर की दोबारा परीक्षा भी होगी।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में 25 प्रतिशत बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।धरातल टाइम्स प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक मिलेगा।बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर डेटशीट जारी की।
बताया कि वार्षिक उत्तर पुस्तिकाओं की डिजिटल मार्किंग की जाएगी।डिजिटल मार्किंग करने से प्राप्त अंकों को गिनने में जो समस्या आती थी, उससे निजात मिली है।
Haryana Board Released Datesheet
वही इस दौरान उत्तर पुस्तिकाओं के कोड भी डिजिटल मार्किंग में ऑटो मोड में होंगे।डिजिटल मार्किंग से मूल्यांकन की गुणवत्ता बढ़ेगी व धरातल टाइम्स परीक्षा परिणाम भी सटीक होंगे।उन्होंने बताया कि इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है।
प्रश्नावली के चार कोड में छियानवे प्रतिशत प्रश्न समान रहेंगे,केवल चार प्रतिशत प्रश्न भिन्न होंगे।धरातल टाइम्स सभी कोड में प्रश्नों का क्रम अलग-अलग होगा।धरातल टाइम्स उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएंHaryana Board Released Datesheet