Haryana

Special Train Narnaul To Jaipur : नारनौल से जयपुर के लिए आज से शुरू होगी स्पेशल ट्रेन,जानिए किन किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

रेलवे विभाग आज से नारनौल-जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन श्री खाटू श्याम जी के भक्तों को ध्यान में रखते हुए चलाई जाएगी।इसका संचालन जयपुर-नारनौल-जयपुर के लिए होगा।

Special Train Narnaul To Jaipur :रेलवे विभाग आज से नारनौल-जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन श्री खाटू श्याम जी के भक्तों को ध्यान में रखते हुए चलाई जाएगी।इसका संचालन जयपुर-नारनौल-जयपुर के लिए होगा।

यह भी पढे :Fastag Deadline Extended: NHAI ने दी बड़ी राहत की खबर, ‘एक वाहन, एक FASTag’ की समय सीमा मार्च के अंत तक बढ़ाई गई, जानें KYC कैसे करें अपडेट

ट्रेन नंबर 09633,जयपुर से नारनौल स्पेशल आज, 6, 8 और 9 मार्च को जयपुर से सुबह 10:40 बजे चलेगी और 14:05 बजे नारनौल तक चलेगी।ट्रेन संख्या 09634, नारनौल से जयपुर स्पेशल आज, 6, 8 और 9 मार्च को नारनौल से दोपहर 2:30 बजे चलकर शाम 6:30 बजे जयपुर तक का सफर करेगी।Special Train Narnaul To Jaipur

ट्रेन रास्ते में ढेहर का बालाजी, नींदर बनाड़, गोविंदगढ़ मलिकपुर, चोमू सामोद, नीम का थाना, मावड़ा, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंत, डाबला और निजामपुर स्टेशनों पर रुककर चलेगी।

रेलवे विभाग दादू दयाल मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए नरेना स्टेशन पर 12 रेल सेवाओं का दो मिनट रुकेगी।उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने कहा कि मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 12 मार्च से 20 मार्च तक नरेना स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button