New Rail Line Sirsa Fatehabad To Agroha : सिरसा वासियों के लिए Good News, सिरसा वाया फतेहाबाद से अग्रोहा तक बनाई जाएगी नई रेलवे लाइन
भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अग्रवाल समाज और समाज के अन्य वर्गों की लंबे समय से चली आ रही मांग को मंजूरी देते हुए अग्रोहा धाम तक रेल सुविधा शुरू करने का फैसला किया है ।
![New Rail Line Sirsa Fatehabad To Agroha](https://dharataltimes.com/wp-content/uploads/2025/02/New-Rail-Line-Sirsa-Fatehabad-To-Agroha-.jpg)
New Rail Line Sirsa Fatehabad To Agroha : भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अग्रवाल समाज और समाज के अन्य वर्गों की लंबे समय से चली आ रही मांग को मंजूरी देते हुए अग्रोहा धाम तक रेल सुविधा शुरू करने का फैसला किया है ।
New Rail Line Sirsa Fatehabad To Agroha
महाराजा अग्रसेन की प्राचीन राजधानी के रूप में प्रसिद्ध अग्रोहा धाम लाखों श्रद्धालुओं का पूजा स्थल है । धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के कारण हर साल लाखों लोग यहां आते हैं । New Rail Line Sirsa Fatehabad To Agroha
विधायक सावित्री जिंदल ने क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है ।
सावित्री जिंदल ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट में हरियाणा के लिए 3416 करोड़ रुपये का आवंटन सराहनीय है और इसमें से 410 करोड़ रुपये की राशि सिरसा से हिसार से अग्रोहा रेलवे लाइन बिछाने पर खर्च की जाएगी ।
रेल बजट में की गई घोषणा से हिसार-अग्रोहा-फतेहाबाद के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है । इस निर्णय पर सावित्री जिंदल ने कहा कि रेल मंत्री का निर्णय न केवल ऐतिहासिक स्थल के आने जाने वालों के लिए बल्कि अग्रोहा स्थित मेडिकल कॉलेज के मरीजों के लिए भी बड़ी राहत है ।