Ring Road Patna : बिहार के लोगों के लिए Good News, पटना के दनियावां से रामनगर के बीच 7. 65 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली सड़क अब चार लेन में होगी तब्दील
बिहार के लोगों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने वाली है । पटना के दनियावां से रामनगर के बीच 7. 65 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली सड़क अब चार लेन वाली सड़क में तब्दील करने की तैयारी कर ली गई है ।

Ring Road Patna : बिहार के लोगों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने वाली है । पटना के दनियावां से रामनगर के बीच 7. 65 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली सड़क अब चार लेन वाली सड़क में तब्दील करने की तैयारी कर ली गई है । इसके निर्माण के लिए प्रस्ताव एवं अनुमान तैयार कर विभाग को भेज दिए गए हैं ।
Ring Road Patna
यह सड़क बिहटा-सरमेरा एनएच-7 का हिस्सा है ऐसे मामलों में, इसे चौड़ा किया जाना चाहिए। इसलिए दो लेन वाली इस सड़क को चार लेन बनाने का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग को भेजा गया है । यह रामनगर से कच्ची दरगाह और कच्ची दरगाह से बिदुपुर के बीच पटना रिंग रोड को भी जोड़ेगी । Ring Road Patna
दनियावां से रामनगर के बीच चार लेन और छह लेन की पटना रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी । पटनावासी रिंग रोड से सीधे रामनगर-दनियावां होते हुए एनएच 30ए तक पहुंच सकेंगे । Ring Road Patna
यह भी पढ़े : NHAI New Guidelines : अब इन लोगों को नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स, टोल टैक्स से जुड़े बड़े नियम में हुआ बदलाव
यह दनियावां से माधोपुर चांदी होते हुए बिहारशरीफ तक जाती है । लोग शेखपुरा, जमुई होते हुए भी झारखंड जा सकते हैं । इसके अलावा सड़क के चौड़ीकरण और रिंग रोड के निर्माण के बाद पटना शहर से सटे इलाके में लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी । इससे लोग कम समय में लंबी दूरी की यात्रा आसानी से कर सकेंगे ।