HSSC CET Result : हरियाणा में CET के रिजल्ट की वाट देख रहे युवाओ के लिए Good News, हरियाणा में जल्द जारी हो सकता है CETका रिजल्ट,
कमीशन ने एक बार फिर कैंडिडेट्स से कहा है कि वे अपनी तैयारी में मेहनत करें और किसी धोखे में न आएं । कमीशन CET रिजल्ट के बाद सभी ग्रुप C रिक्रूट्स के एग्जाम का कैलेंडर जारी करने पर भी विचार कर रहा है ।

HSSC CET Result : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) जल्द ही CET-2025 ग्रुप C का रिजल्ट घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है । हालांकि, कमीशन ने अभी कोई तारीख तय नहीं की है । लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई है कि रिजल्ट जल्द ही आ सकते हैं । इसी तरह, ग्रुप D की परीक्षा कराने की भी तैयारी चल रही है ।
HSSC CET Result : हरियाणा में CET के रिजल्ट की वाट देख रहे युवाओ के लिए Good News, हरियाणा में जल्द जारी हो सकता है CETका रिजल्ट,
कमीशन ने एक बार फिर कैंडिडेट्स से कहा है कि वे अपनी तैयारी में मेहनत करें और किसी धोखे में न आएं । कमीशन CET रिजल्ट के बाद सभी ग्रुप C रिक्रूट्स के एग्जाम का कैलेंडर जारी करने पर भी विचार कर रहा है ।
यह भी पढे : Haryana News : हरियाणा में पेंशन धारकों को लगा बड़ा झटका, हरियाणा में ऐसे लोगों की रुकी पेंशन
असल में, हाल ही में एक इंटरव्यू में कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने फिर से कहा है कि कैंडिडेट्स को तैयारी जारी रखनी चाहिए । कमीशन जल्द ही रिजल्ट और रिक्रूटमेंट कैलेंडर जारी करने के प्लान पर काम कर रहा है । HSSC CET Result
हरियाणा एम्प्लॉइज सिलेक्शन कमीशन ने इस साल 26 और 27 जुलाई को CET परीक्षा आयोजित की थी । कैंडिडेट्स लंबे समय से CET रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे । परीक्षा के लिए कुल 13 लाख 48 हजार 893 कैंडिडेट्स ने रजिस्टर किया था । चार सेशन में कुल 12 लाख 46 हजार 497 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया था । HSSC CET Result
पिछले महीने कमीशन ने एक करेक्शन पोर्टल खोला था । रिज़र्व कैटेगरी के जिन कैंडिडेट्स ने अधूरे डॉक्यूमेंट्स होने पर 28 अक्टूबर तक जनरल कैटेगरी में अप्लाई किया था । उन्होंने करेक्शन पोर्टल के ज़रिए गलती ठीक करवाने के लिए अप्लाई किया था ।




































