Delhi News : दिल्ली-NCR में अपना घर खरीदने का सपना अब होगा साकार, सरकार ने शुरू की यह खास स्कीम
दरअसल, यूपी आवास विकास परिषद (UPAVP) ने घर खरीदने वालों को बड़ी राहत दी है । UPAVP ने पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत NCR के गाजियाबाद में मंडोला विहार स्कीम में सस्ते 1BHK फ्लैट्स की बुकिंग शुरू कर दी है ।

Delhi News : अगर आप दिल्ली-NCR में घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है, तो भी आप NCR के इस इलाके में घर खरीदकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं ।
Delhi News : दिल्ली-NCR में अपना घर खरीदने का सपना अब होगा साकार, सरकार ने शुरू की यह खास स्कीम
दरअसल, यूपी आवास विकास परिषद (UPAVP) ने घर खरीदने वालों को बड़ी राहत दी है । UPAVP ने पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत NCR के गाजियाबाद में मंडोला विहार स्कीम में सस्ते 1BHK फ्लैट्स की बुकिंग शुरू कर दी है ।
बुकिंग 30 अक्टूबर, 2025 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगी । स्कीम के तहत फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होती है । साथ ही 15 परसेंट का डिस्काउंट भी दे रही है ।
इन UPAVP फ्लैट्स की सबसे बड़ी खासियत इनकी लोकेशन है, जो गाजियाबाद में मंडोला विहार स्कीम के तहत असरा-1 एन्क्लेव में है । यह इलाका दिल्ली बॉर्डर से सिर्फ 7 km दूर है ।
यह प्रोजेक्ट NH-709B (दिल्ली-सहारनपुर हाईवे) पर सेक्टर 5A मंडोला में है, जिसकी कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है । आनंद विहार ISBT और रेलवे स्टेशन सिर्फ़ 15 km दूर हैं । Delhi News
दूसरी तरफ, यह जगह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से सिर्फ़ 14 km और हिंडन एयरपोर्ट से 17 km दूर है और सबसे ज़रूरी बात, प्रस्तावित मंडोला डिपो मेट्रो स्टेशन यहाँ से सिर्फ़ 2 km दूर होगा । Delhi News




































