Arniawali News : स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स ग्राउंड, अरनियावाली में आज आयोजित हुआ सेक्शन लेवल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन
आज स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स ग्राउंड, अरनियावाली में सेक्शन लेवल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन का भव्य उद्घाटन हुआ ।

Arniawali News : आज स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स ग्राउंड, अरनियावाली में सेक्शन लेवल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन का भव्य उद्घाटन हुआ । यह प्रोग्राम मेरा युवा भारत सिरसा के अंडर और स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियावाली और भगत सिंह यूथ क्लब अरनियावाली के सहयोग से आयोजित किया गया ।
Arniawali News : स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स ग्राउंड, अरनियावाली में आज आयोजित हुआ सेक्शन लेवल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन
प्रोग्राम के चीफ गेस्ट गांव के क्लब के हेड थे, जबकि दूसरे जाने-माने मेंबर और गेस्ट मौजूद थे । यह कॉम्पिटिशन दो दिन तक चलेगा । आज का ओपनिंग मैच अरनियावाली रंधावा के बीच खेला गया । ओपनिंग मैच लड़कियों के बीच था । स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन के बाद एक कल्चरल प्रोग्राम भी रखा गया जिसमें पार्टिसिपेंट्स ने डांस के ज़रिए अपनी कला दिखाई । Arniawali News
रामकृष्ण जी खोथ (MD, SVS), राकेश गोरचिया मेरा युवा भारत सिरसा), रोहतास जांगड़ा (प्रिंसिपल, SVS), सरला खोथ, निशा गुप्ता, निहाल सिंह खोथ, कुलवंतन बेनीवाल (MD SVDA), वेद पूनिया जी और स्कूल स्टाफ और युवा मौजूद थे ।
चीफ गेस्ट और वहां मौजूद मेंबर्स ने पार्टिसिपेंट्स की हिम्मत बढ़ाई और उन्हें स्पोर्ट्स और कल्चरल एक्टिविटीज़ में एक्टिवली हिस्सा लेने के लिए बढ़ावा दिया । इस इवेंट का मकसद युवाओं को स्पोर्ट्स और कल्चर से जोड़ना, उनके टैलेंट को बढ़ावा देना और स्पोर्ट्स स्पिरिट को बढ़ावा देना है । Arniawali News




































