Delhi Challan: दिल्ली में वाहन चालक हो जाए सावधान! इन कारों के काटे जा रहे है धधाधड़ चालान
Delhi News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (डीटीपी) ने 1 जनवरी से 31 मई तक गलत नंबर प्लेट वाले 16,859 वाहनों के चालान जारी किए हैं। अगर आपकी कार में गलत लाइसेंस प्लेट है तो उसे आज ही ठीक करा लें।
Delhi Challan: अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दिल्ली पुलिस इन दिनों अपनी पहचान छिपाने के लिए गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. गलत नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चलाने पर ट्रैफिक पुलिस हर दिन 100 से ज्यादा गाड़ियों का चालान कर रही है.
इन वाहनों पर हुई कार्रवाई
गलत लाइसेंस प्लेट लगाना यानी अस्पष्ट नंबर, गलत तरीके से लिखा गया नंबर या ट्रैफिक पुलिस मानकों के अनुरूप न होना। ट्रैफिक पुलिस इन दिनों ऐसे सभी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. दरअसल, गलत तरीके से लाइसेंस प्लेट लगाना यातायात नियमों का उल्लंघन है।
5 महीने में काटे गए 16 हजार से ज्यादा चालान
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (डीटीपी) ने 1 जनवरी से मई तक गलत नंबर प्लेट वाले 16,859 वाहनों के चालान जारी किए हैं। साल 2023 की बात करें तो 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक 4,363 वाहनों का चालान किया गया. इस साल का आंकड़ा इससे 286 फीसदी ज्यादा है
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 10 स्थानों की पहचान की है जहां गलत नंबर प्लेट के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा विशेष टीमें भी तैनात की गई हैं।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए
- मयूर विहार – 926
- नंद नगरी – 917
- खजूरीखास – 845
- समयपुर बादली – 826
- सिविल लाइंस – 804
- भजनपुरा – 798
- अशोक विहार – 736
- गांधी नगर – 699
- सदर बाजार – 579
- नरेला – 565