Automobile

Creta की बादशाहत को चारों खाने चित करने आ रही है Mahindra Bolero,जानिए इसके लुक और कलर ऑप्शन के बारे मे

महिंद्रा की इस एसयूवी के लुक पर नजर डालें तो इसमें नया LOGO देखने को मिलेगा है जो सामने की तरफ है।इसमें आपको नया फ्रंट बंपर मिलेगा।

Mahindra Bolero:देश के ऑटो सेक्टर में कई तरह की गाड़ी हैं,लेकिन गांव से लेकर शहर तक हर किसी की एक ही पसंद है लाखों दिलों पर राज करने वाली महिंद्रा की दमदार महिंद्रा बोलेरो है। यह 7 सीटर गाड़ी है जिसमें 7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।

यह भी पढे :Flipkart Republic Day 2024 Sale: फ्लिपकार्ट सेल मे Nothing Phone 2 पर मिलेगा 10000 का डिस्काउंट ऑफर, जानें कैसे उठाए ऑफर का फायदा

लुक
महिंद्रा की इस एसयूवी के लुक पर नजर डालें तो इसमें नया LOGO देखने को मिलेगा है धरातल टाइम्स जो सामने की तरफ है।इसमें आपको नया फ्रंट बंपर मिलेगा।

फीचर्स
इसमें सात इंच का टच स्क्रीन इफोसिस्टम,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,ड्राइवर सूचना प्रणाली,मैनुअल एसी,पावर स्टीयरिंग, टू-व्हील ड्राइव,डिजिटल स्पीडोमीटर,धरातल टाइम्स फ्यूल टैंक इंडिकेटर,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,औक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ-सक्षम म्यूजिक सिस्टम मिलेगा।

कलर ऑप्शन
इसमें आपको डायमंड व्हाइट,लेक साइड ब्राउन,DSAT सिल्वर कलर ऑप्शन मिलेगे।

इंजन
इसमें आपको MHawkD75 1.5L इंजन मिलेगा जो 76PS की पावर और 210NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

Mahindra Bolero

माइलेज
माइलेज की बात करें तो यह 26 KMPLका माइलेज देने में सक्षम है।

कीमत 
जहां तक ​​महिंद्रा एसयूवी की कीमत की बात है,तो यह 9.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 10.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।Mahindra Bolero

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button