New Mahindra Bolero 2025 : Creta को छठी का दूध याद दिलाने कड़क माइलेज के साथ लॉन्च होगी New Mahindra Bolero, जानिए इसके बेहतरीन फीचर्स और कीमत के बारे में
महिंद्रा बोलेरो 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक की कड़क माइलेज देगी ।
![New Mahindra Bolero 2025](https://dharataltimes.com/wp-content/uploads/2025/02/New-Mahindra-Bolero-2025-1.jpg)
New Mahindra Bolero 2025 : भारतीय ऑटो बाजार में सात सीटर कार खरीदने वालों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है, वहीं अगर आप भी हाल के दिनों में कोई नई सात सीटर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट बेहद कम है, तो अब चिंता की कोई बात नहीं है ।
New Mahindra Bolero 2025
हाल ही में मशहूर कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपने जबरदस्त फीचर्स और माइलेज के चलते भारतीय ऑटो बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय महिंद्रा बोलेरो को नए सेगमेंट और आधुनिक तकनीक के साथ अपडेट किया है और अब नए अवतार वाली महिंद्रा बोलेरो को लॉन्च करने जा रही है ।
पिछले साल कंपनी ने TUV300 की जगह बोलेरो नियो भी लॉन्च की थी । आने वाली महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस TUV300 प्लस का नया वर्जन होने वाली है । इसमें हेडलैंप और फ्रंट ग्रिल भी नए डिजाइन की देखने को मिलेगी और कंपनी इसे क्लैमशेल बोनट के साथ भी लॉन्च कर सकती है । आने वाली नई बोलेरो की साइज पुराने वेरिएंट से बड़ी होगी ।
New Mahindra Bolero 2025 : Creta को छठी का दूध याद दिलाने कड़क माइलेज के साथ लॉन्च होगी New Mahindra Bolero, जानिए इसके बेहतरीन फीचर्स और कीमत के बारे में
बेहतरीन फीचर्स
इसमे 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,कीलेस एंट्री,पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल, पावर विंडो,हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,म्यूजिक सिस्टम,यूएसबी चार्जिंग पॉइंट,कॉल अलर्ट,मैनुअल एयर कंडीशनर,सीट बेल्ट रिमाइंडर, कीलेस एंट्री,इको मोड के साथ एसी और कई अन्य बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे ।
यह भी पढ़े : New Mahindra Bolero : लुक भी है कातिलाना और माइलेज भी है लाजवाब, ये है भारत की सबसे लाजवाब गाड़ी
कड़क माइलेज
महिंद्रा बोलेरो 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक की कड़क माइलेज देगी ।
कीमत
महिंद्रा बोलेरो 2025, जिसे भारतीय ऑटो मार्केट में महिंद्रा बोलेरो नियो के नाम से भी जाना जाएगा। भारतीय बाजारों में इसकी कीमत 10.74 लाख रुपये होगी ।