Parliament Security Breach:संसद की सुरक्षा भेदने में शामिल छठा आरोपी भी गिरफ्तार,
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने के छठे आरोपी महेश को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Parliament Security Breach:दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने के छठे आरोपी महेश को भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार ललित झा और महेश ही पूरे मामले के मास्टरमाइंड हैं।
पुलिस को शक है कि दोनों ने साजिश रची है।गुरुवार की देर रात महेश ने ललित झा के साथ कर्त्तव्यपत थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था।महेश की भूमिका का पता चलने के बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक,13 दिसंबर को संसद में हुए हंगामे में महेश भी शामिल होने वाला था,लेकिन बाद में यह निर्णय लिया गया कि जब सभी अपराधी भाग जाएंगे तो उसे राय दी जाएगी और उसके रहने की व्यवस्था की जाएगी।तब तय हुआ कि महेश नागौर में ही रहेगा।
महेश को फरार आरोपियों के रहने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।महेश का दिल्ली आने का प्लान कैंसिल हो गया।वारदात को अंजाम देने के बाद जब ललित झा 13 दिसंबर की रात 10 बजे दिल्ली से नागौर बस से नागौर पहुंचा तो महेश ने उसके लिए एक होटल में रुकने की व्यवस्था की।




































