Bharti Jha: एक जानी मानी अभिनेत्री जिसने सीरीज और फिल्मों मे हर जगह छोड़ी अपनी छाप
वेब सीरीज से लेकर फिल्मों तक भारती झा ने अब तक की सीरीज और फिल्मों में हर जगह अपनी छाप छोड़ी है।

Bharti Jha : वेब सीरीज से लेकर फिल्मों तक भारती झा ने अब तक की सीरीज और फिल्मों में हर जगह अपनी छाप छोड़ी है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस भारती झा उन भोजपुरी एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है।
भारती झा ने फिल्मों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक हर जगह अपनी पहचान बनाई है। 25 साल की भारती झा ने उल्लू टीवी और हंटर्स ऐप की कई वेब सीरीज में काम किया है। भारती झा ने अपने करियर की शुरुआत ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू की वेब सीरीज ‘दोराहा’ से की थी।Bharti Jha
इस सीरीज ने उन्हें काफी प्रसिद्धि दिलाई,जिसके बाद उन्होंने कई अन्य सीरीज में काम किया। भारती झा ने यार फराबी, बाबूजी और धन्नो दूधवाली जैसी एडल्ट वेब सीरीज में भी काम किया है। चाहे फिल्म हो या वेब सीरीज,भारती झा ने हर किरदार को बखूबी निभाया है।Bharti Jha
यह भी पढे :Vastu Tips : घर की छत पर क्यों नहीं रखना चाहिए कबूतरों को दाना,जानिए इसके पीछे का ज्योतिष कारण
यही कारण है कि आज भारती झा भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस बन गई हैं।भारती झा की भोजपुरी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने शादी बाय चांस, अघोरी और स्कूल जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है।Bharti Jha