Chanakya Niti : अच्छे भाई, सही पत्नी और नौकर की पहचान कब होती है ? जानिए इनकी पहचान कैसे करे
चाणक्य कहते हैं कि नौकर की पहचान काम के समय होती है, भाई और मित्र की पहचान संकट के समय होती है । इसी प्रकार पत्नी की पहचान तब होती है जब उसका धन नष्ट हो जाता है ।

Chanakya Niti: चाणक्य नीतियां आज भी प्रसिद्ध हैं । चाणक्य की नीतियों को आज भी लोग अपनाकर सफलता हासिल करते हैं । चाणक्य ने एक नीति के माध्यम से मित्र, पत्नी और भाई से जुड़ी बातों का जिक्र किया है ।
Chanakya Niti : अच्छे भाई, सही पत्नी और नौकर की पहचान कब होती है ? जानिए इनकी पहचान कैसे करे
कब किसकी होती है सही पहचान
चाणक्य कहते हैं कि नौकर की पहचान काम के समय होती है, भाई और मित्र की पहचान संकट के समय होती है । इसी प्रकार पत्नी की पहचान तब होती है जब उसका धन नष्ट हो जाता है ।
चाणक्य कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर आधारित होता है । जो महिला हर परिस्थिति में अपने पति का साथ देती है वही सही पार्टनर होती है । इसी प्रकार जो मित्र संकट, शत्रु, रोग और कष्ट से घिरा होने पर भी हमारा साथ दे वही सच्चा मित्र होता है ।
मित्र बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान
चाणक्य कहते हैं कि मित्र बनाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि सच्चा दोस्त वही होता है जो अच्छे और बुरे समय में आपका साथ देता है। कठिन समय में एक सच्चा दोस्त आपको कभी धोखा नहीं देता । अगर दोस्त सही नहीं है तो आपको बहुत कष्ट हो सकता है। इसलिए दोस्त बनाते समय सावधान रहें ।
पैसों के मामले मे किसी पर भी न भरोसा करें
चाणक्य कहते हैं कि धन एक ऐसी चीज है जो किसी का भी विश्वास हिला सकती है । इसलिए आपको पैसों के मामले में किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए ।