Chopta News : चौपटा क्षेत्र से गुजरने वाली वरुवाली नहर में आज सुबह आया पानी, पानी की किल्लत से मिलेगा छुटकारा
सिंचाई विभाग ने चौपटा क्षेत्र से गुजरने वाली वरुवाली नहर में आज सुबह पानी छोड़ दिया । नहर में पानी छोड़े जाने से चौपटा क्षेत्र के माखोसरानी, लुदेसर, रूपावास, रायपुर, ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, वरूवाली आदि गांवों को लाभ मिलेगा ।

Chopta News : हरियाणा के सिरसा के चौपटा क्षेत्र के गांवों में पानी की समस्या एक गंभीर मुद्दा है, खासकर गर्मियों में । इस समस्या के कारण हर बार लोगों को काफी परेशानी होती है ।
Chopta News
अब गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की समस्या भी होने लगी है । यह समस्या नहरों में लम्बे समय तक पानी रुके रहने के कारण उत्पन्न हुई है । ऐलनाबाद विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने भी विधानसभा सत्र में पानी की समस्या का मुद्दा उठाया था ।
हालांकि सिंचाई विभाग ने चौपटा क्षेत्र से गुजरने वाली वरुवाली नहर में आज सुबह पानी छोड़ दिया । नहर में पानी छोड़े जाने से चौपटा क्षेत्र के माखोसरानी, लुदेसर, रूपावास, रायपुर, ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, वरूवाली आदि गांवों को लाभ मिलेगा । इन गांवों में पानी की भारी कमी थी ।
यह भी पढ़े : Tiago को छठी का दूध याद दिलाने आ रही है Maruti Brezza CNG, जबरदस्त लुक के साथ मिलेगे मस्त फीचर्स
1 मई को शेरांवाली नहर छोड़े जाने की संभावना है । नहर में पानी की कमी के कारण कैंरावाली, दड़बा कलां, माणक दीवान, रंधावा, निर्बाण, शेरांवाली कर्मशाना, बकरियावाली, मोडिया, माधोसिंघाना सहित गांवों में पानी की समस्या पैदा हो गई है । गांवों में करीब एक पखवाड़े से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है । इससे लोगों को पानी खरीदकर टैंकरों से मंगवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है ।
चौपटा क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में पेयजल केन्द्र स्थापित किये गये हैं । पेयजल केन्द्रों में पानी का अधिक भण्डार नहीं है । इसके कारण नहरों में पानी की आपूर्ति लंबे समय तक बाधित रही और गांवों में स्टॉक लगभग समाप्त हो गया । Chopta News
कई गांवों में ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति की जा रही है । जहां नलकूप व्यवस्था नहीं है । उन गांवों में पीने का पानी सप्लाई नहीं हो रहा है । ऐसे में ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए टैंकरों से पानी खरीद रहे हैं । Chopta News
चौपटा क्षेत्र की नहरों के टेल पर बसे गांवों में गर्मियों में हमेशा पेयजल की समस्या बनी रहती है । क्योंकि नहरों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचता । चौपटा के खेड़ी, गुसाईआना, कुताना, जमाल, वरूवाली, ढूकड़ा, गुडियाखेड़ा, रायपुर, बरासरी आदि गांवों में हमेशा पानी की किल्लत बनी रहती है । वर्तमान में सभी गांवों में पेयजल की समस्या है । Chopta News