Delhi Mumbai Expressway:हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी,हरियाणा से होकर गुजरेगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे
हरियाणा के अन्य हिस्सों से भी हवाई अड्डों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।नेशनल हाइवे ऑफ इंडिया ने एक्सप्रेस-वे की जगह चिन्हित पर पिलर्स शुरू कर दिए हैं।

Delhi Mumbai Expressway:हरियाणा में एक नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है जिसे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के नाम से जाना जाएगा।दिल्ली-एनसीआर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी देने पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से मेवात के लोगों को फायदा होगा।यह एक्सप्रेसवे कई सुविधाओं से लैस होगा।सुविधाओं के साथ-साथ एक्सप्रेसवे हरियाणा और राजस्थान के लोगों को कनेक्टिविटी बेहतर मिलेगी।
Delhi Mumbai Expressway
दिल्ली-मुंबई एक्प्रेस-वे को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 33 KM का विस्तार ग्रीन फील्ड एक्प्रेस-वे बनेगा।एक्सप्रेसवे नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से फरीदाबाद,गुरुग्राम,पलवल और मेवात क्षेत्रों को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
हरियाणा के अन्य हिस्सों से भी हवाई अड्डों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।नेशनल हाइवे ऑफ इंडिया ने एक्सप्रेस-वे की जगह चिन्हित पर पिलर्स शुरू कर दिए हैं।
जमीन के मुआवजे को लेकर अभी भी पेच फंसा है।नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए डीएनडी फरीदाबाद,बल्लभगढ़ से और केएमपी एक्सप्रेस-वे के लिंक से यह न्यू ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे आरभ होगा।
कहा कहा से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
एक्सप्रेस-वे गौतमबुद्ध नगर अमरपुर,झुप्पा,दयानतपुर,बल्लभनगर,करौली बांगर,फलैदा बांगर से होकर गुजरेगा।वहीं फरीदाबाद के पन्हेरा खुर्द,फफूंडा,बाहभलपुर,सोताई,चनावली,मोहियापुर,शाहूपुरा,फलैदा खादर,बाहपुर कलां,छांयसा,मोहना,हीरापुर,मेहमदपुर,नरहावाली आदि गांवों से होकर गुजरेगा।
इसका 24 KM हिस्सा हरियाणा में तो 9 KM का हिस्सा यूपी में बनेगा।इसकी चौड़ाई करीबन 60 मीटर होगी।जमीन से इस एक्सप्रेसवे-वे की ऊंचाई 3 मीटर होगी।नई एक्सप्रेस-वे को यमुना एक्सप्रेस-वे से भी जुड़ा जाएगा।इसके लिए फरीदाबाद से जेवर की ओर आते हुए 30 किलोमीटर मीलस्टोन पर एक इंटरचेंज बनाने की योजना भी है।