Haryana
Direct Roadways Bus Dabwali To Sonipat:डबवाली से सोनीपत के बीच चलेगी सीधी रोडवेज बस,जानिए बस का टाइम टेबल
हरियाणा रोडवेज ने डबवाली से सोनीपत तक सीधी बस सेवा शुरू की है।रोडवेज के सोनीपत डिपो की दो बसें प्रतिदिन डबवाली तक चलेगी।

Direct Roadways Bus Dabwali To Sonipat:हरियाणा रोडवेज ने डबवाली से सोनीपत तक सीधी बस सेवा शुरू की है।रोडवेज के सोनीपत डिपो की दो बसें प्रतिदिन डबवाली तक चलेगी।
डबवाली से बस सुबह 6.55 बजे डबवाली से सिरसा,हिसार,जींद और गोहाना होते हुए सोनीपत तक चलेगी।दूसरी बस सुबह 7.30 बजे रवाना होगी।
अब सोनीपत रोडवेज विभाग द्वारा सोनीपत से डबवाली के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है।गौरतलब है कि पहले यात्रियों को केवल जींद तक ही सीधी बस मिल पाती थी।यात्रियों को जींद उतरकर दूसरी बस में बैठना पड़ता था।
Direct Roadways Bus Dabwali To Sonipat
सोनीपत से सफर करने वाले यात्रियों को जींद से आगे हांसी,हिसार और सिरसा तक पहुंचने में काफी समय और परेशानी होती थी।यात्री लंबे समय से डबवाली के लिए सीधी बस सेवा की मांग कर रहे हैं।अब यात्रियों को बसें नहीं बदलनी पड़ेंगी।