Haryana
Ghaggar River Water Level : हरियाणा में बारिश ना होने के कारण सिरसा और फतेहाबाद में घग्गर नदी का जलस्तर घटा, किसानों की बढ़ी चिंता
हरियाणा के सिरसा और फतेहाबाद में बारिश ना होने कारण घग्गर नदी सूखने लगी है, जिससे किसानो मे चिंता हैं।
Ghaggar River Water Level : हरियाणा के सिरसा और फतेहाबाद में बारिश ना होने कारण घग्गर नदी सूखने लगी है, जिससे किसानो मे चिंता हैं। फिलहाल घग्गर नदी में पानी का बहाव रुक गया है,जिससे पानी का लेवल गिर गया है जिस कारण कई ट्यूबवेल पानी नहीं निकल रहे है।
कई किसान घग्गर नदी के पानी से अपनी फसलों की सिंचाई करने के लिए ट्यूबवेल और पंप का प्रयोग करते हैं। हाल के दिनों में अपर्याप्त वर्षा के कारण नदी का प्रवाह कम हो गया है, जिससे घग्गर नदी का पानी सूख गया है। कई ट्यूबवेल पानी नहीं चक रहे हैं जिससे धान की खेती कर रहे किसानों के लिए चिंता का विषय हैं।Ghaggar River Water Level