Haryana News: हरियाणा मे निजी स्कूलों की लापरवाही से 60 हजार बच्चों का साल खराब होने का खतरा,
हरियाणा में 1032 स्कूलों की मनमानी 60 हजार विद्यार्थियों पर भारी पड़ रही है।मानक पूरे न करने पर राज्य सरकार ने इन स्कूलों को मान्यता नहीं दी है।
Haryana News: हरियाणा में 1032 स्कूलों की मनमानी 60 हजार विद्यार्थियों पर भारी पड़ रही है।मानक पूरे न करने पर राज्य सरकार ने इन स्कूलों को मान्यता नहीं दी है।
यह भी पढे :Global City Gurugram:दुबई और सिंगापुर की तरह विकसित होगा गुरूग्राम ग्लोबल सिटी,
कक्षा 10 और 12 के ये छात्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में दाखिला नहीं ले पाए हैं और बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म नहीं भर पाए हैं।इससे छात्रों और अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है।
मार्च में राज्य सरकार ने साफ कर दिया था कि भविष्य में साल-दर-साल दी जाने वाली प्रोविजनल मान्यता का मामला ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगा।
इसके लिए सरकार ने कुल 1,338 अनंतिम मान्यता प्राप्त स्कूलों को नियमों में कुछ राहत के साथ छूट दी थी और दो साल की समयावधि तय की थी।
इनमें से 306 स्कूल नियमों पर खरे उतरे और उन्हें स्थायी मान्यता मिल गई,लेकिन जब सरकार ने बैंक गारंटी मांगी तो निजी स्कूल संचालकों ने फैसले का विरोध किया।
शैक्षणिक सत्र समाप्त होने वाला है और फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं।अस्थायी मान्यता वाले 1032 स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के 60 हजार विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गई है।Haryana News
नियम पूरे नहीं करने पर सरकार ने इन स्कूलों को नये साल के लिए मान्यता नहीं दी है।ये छात्र बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म नहीं भर पाए हैं।
Haryana News
इन स्कूलों को 2003 से हर साल अस्थायी मान्यता मिलती रही है लेकिन 2021 में राज्य सरकार ने नियमों को पूरा किए बिना अस्थायी मान्यता देने से इनकार कर दिया था।इन स्कूलों में छात्रों की कुल संख्या पांच लाख के करीब है।
छह माह पहले निजी स्कूल एसोसिएशन की शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बैठक हुई थी।बैठक में नियमों को हटाकर स्थायी मान्यता के लिए नीति बनाई गई थी और इन स्कूलों को स्थायी मान्यता के लिए पोर्टल पर आवेदन करने को कहा गया था,लेकिन ज्यादातर स्कूलों ने इसके लिए आवेदन ही नहीं किया।Haryana News