Haryana

Haryana News: लिव-इन रिलेशनशिप और लव मैरिज के लिए मां-बाप की इजाजत जरूरी, खाप पंचायतों ने उठाया मुद्दा

Haryana Khap Panchayat: हरियाणा की खाप पंचायतों ने लिव-इन और प्रेम विवाह में माता-पिता की अनुमति का मुद्दा उठाया है। 10 सितंबर को जींद जिले के जलालपुर कलां गांव में महापंचायत होगी.

Haryana News: देशभर में लिव-इन में रहने वाले युवक-युवतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं युवाओं में लव मैरिज के प्रति काफी क्रेज है। लेकिन इस बात को कई बार सामाजिक संगठनों, समाजशास्त्रियों और खाप पंचायतों ने उठाया है।

हरियाणा के जींद जिले के हैबतपुर गांव के ग्राम सचिवालय में माजरा खाप की पंचायत के दौरान लिव-इन रिलेशनशिप और प्रेम विवाह के लिए माता-पिता की गवाही अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा गया.

सितंबर को जलालपुर कलां में होगी महापंचायत
हरियाणा में पंचायतों ने ‘लिव-इन’ रिश्तों और प्रेम विवाहों के लिए माता-पिता की गवाही को अनिवार्य बनाने की वकालत की है और इस मुद्दे पर 10 सितंबर को जींद में एक महापंचायत आयोजित करने का फैसला किया है।

जींद जिले के हैबतपुर गांव में माजरा खाप पंचायत के प्रवक्ताओं ने कहा कि पंचायत के दौरान निर्णय लिया गया कि 10 सितंबर को नौगामा के अंतर्गत जलालपुर कलां गांव के सरकारी स्कूल में एक महापंचायत आयोजित की जाएगी और इसमें खाप को आमंत्रित किया जाएगा और एक जिला स्तरीय खाप मंच बनाया जाएगा. जो पूरी तरह गैर राजनीतिक होगा.

महापंचायत में इन मुद्दों पर भी चर्चा होगी
10 सितंबर को होने वाली महापंचायत में नशे के खतरे, दहेज, 13 को मृत्यु भोज समेत कई अन्य एजेंडों पर भी चर्चा होगी.

प्रेम विवाह के लिए ‘माता-पिता की मंजूरी जरूरी’
जलालपुर कलां गांव में होने वाली महापंचायत में लव मैरिज से पहले और लिव-इन में रहने के लिए माता-पिता की अनुमति अनिवार्य की जाए या नहीं? इस मुद्दे पर गहराई से चर्चा की जाएगी. 10 सितंबर को सभी खाप पंचायतें एक झंडे के नीचे आकर अपनी आवाज को बुलंद करने का काम करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button