Haryana News: हरियाणा के टोहाना में पक्का मोर्चा स्थल से राकेश टिकैत का बड़ा बयान, एमएसपी कानून लागू नहीं हुआ तो फिर से होगा किसान आंदोलन
हरियाणा के टोहाना पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हर काम में मोदी की तारीफ करने वाली बीजेपी को भी एमएसपी कानून लागू करना चाहिए.
Haryana News: देश के किसान एक बार फिर सरकार के खिलाफ आंदोलन की राह पर उतर सकते हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस पर चेतावनी दी है.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने एमएसपी लागू नहीं किया तो देश में एक और बड़ा आंदोलन होगा. बीजेपी पर व्यंग्य करते हुए टिकैत ने कहा कि बीजेपी अपने हर काम में मोदी का नाम लेती है.
चंद्रयान लैंडिंग पर भी मोदी की तारीफ हुई. तो फिर एमएसपी कानून में मोदी का नाम जोड़ा जाए और इसे लागू किया जाए.
‘पक्का मोर्चा स्थल पर पाछे टिकैत’
किसान नेता राकेश टिकैत आज टोहाना में पक्का मोर्चा स्थल पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. टोहाना के लोग देशभर के कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के न रुकने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
उनका कहना है कि कोरोना के बाद से देश के कई रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकी हैं. जिससे लोग परेशान हैं. वे रेलवे ट्रैक पर बैठने को मजबूर हैं.
‘पंजाब के सीएम और राज्यपाल भी विवाद पर बोले’
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के बीच चल रहे विवाद का जिक्र करते हुए किसान नेता टिकैत ने कहा कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं होती, वहां बीजेपी इस तरह की हरकत करती है.
वह सभी विपक्षी दलों से एकजुट होकर बीजेपी की नीति का विरोध करने को कहना चाहते हैं. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है वहां बीजेपी इस तरह का दबाव बनाने का काम करती है.
‘ब्रजमंडल यात्रा को लेकर भी बोले टिकैत’
नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को इजाजत देने से इनकार पर टिकैत ने कहा कि किसी भी धर्म के लोगों का यात्रा निकालना गलत नहीं है, उन्होंने यात्रा को इजाजत न देने के फैसले को सही बताया और सीएम मनोहर लाल खट्टर के फैसले का अभिनंदन किया.