Haryana

Karnal News: अवैध कब्जाधारियों के लिए खुशखबरी, करनाल मे 22 कॉलोनियां हुई वैध, 20 करोड़ से होगा विकास

शहर के विकास पर लंबे समय से लगा ग्रहण हटने वाला है। नगर पालिका ने 20 करोड़ रुपये की लागत से शहर में विकास कार्य कराने की योजना तैयार की है।

Karnal News: शहर के विकास पर लंबे समय से लगा ग्रहण हटने वाला है। नगर पालिका ने 20 करोड़ रुपये की लागत से शहर में विकास कार्य कराने की योजना तैयार की है। दिवाली से पहले शहर जगमग हो जाएगा। वहीं, तरावड़ी की सभी 22 कॉलोनियां जो अस्वीकृत रह गई थीं, उन्हें भी सरकार ने मंजूरी देकर वैध कर दिया है।

नगर निगम अध्यक्ष वीरेंद्र बंसल और सचिव अशोक कुमार ने बताया कि शहर में पिछले विकास कार्य रुके हुए थे। इन्हें अब सरकार से हरी झंडी मिल गई है. उन कार्यों के लिए टेंडर लगा दिए गए हैं और कई कार्यों के लिए वर्क ऑर्डर भी दे दिए गए हैं. जिन पर जल्द ही काम शुरू होगा.

उन्होंने कहा कि योजनाएं तैयार कर ली गई हैं और कुछ कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं तथा कुछ के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं। कुछ ही दिनों में शहर में विकास कार्य नजर आने लगेंगे। बंसल ने कहा कि शहर के सभी विकास कार्यों का परीक्षण दो प्रयोगशालाओं में किया जाएगा।

मेयर ने कहा कि शहर में 22 कॉलोनियों को भी मंजूरी दी गई है। इन सभी 22 कॉलोनियों को मंजूरी मिल चुकी है. जिनके नक्शे बनाए जा रहे हैं। जल्द ही योजना बनाकर विकास कार्य शुरू कराए जाएंगे। इस मौके पर मैकेनिकल इंजीनियर अजीत गर्ग, अकाउंटेंट राजकुमार, जूनियर इंजीनियर अजय कुमार, सुरेंद्र, सन्नी और अभिषेक राणा मौजूद रहे।

Related Articles

ये होंगे प्रमुख विकास कार्य
वार्ड क्रमांक 1 स्थित काटजू नगर के ऐतिहासिक किले का 35 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। नत्था सिंह नगर में पुराने पार्क के नवीनीकरण के लिए 25 लाख, अनाज मंडी गेट अंजनथली रोड से गुरुद्वारा तक लाइटों के लिए 50 लाख, जो गुरु पर्व से पहले लगाई जाएंगी।

काटजू नगर किले के सामने 11 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से तालाब प्रणाली युक्त पार्क का निर्माण किया जाएगा। अनाज मंडी रोड पर 25 लाख की लाइटें लगाई जाएंगी। जीटी रोड से अनाज मंडी तक 5 लाख रुपये की लागत से तिरंगी लाइटें लगाई जाएंगी।

12 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 13 में सामुदायिक केंद्र का नवीनीकरण, 15 लाख रुपये की लागत से काटजू नगर में प्रयोगशाला और शेड का निर्माण, 15 लाख रुपये की लागत से ईदगाह बस्ती को शहर से जोड़ने के लिए नाले पर लोहे का ओवर ब्रिज 15 लाख रुपए से विकास कार्य कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button