Haryana
Matribhasha Satyagrahi Pension Scheme : हरियाणा की मनोहर सरकार ने मातृभाषा सत्याग्रही पेंशन योजना मे की जबरदस्त बढ़ोतरी, अब इतनी मिलेगी पेंशन
हरियाणा की मनोहर सरकार ने मंगलवार को 'हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों' की मासिक पेंशन 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी है।
Matribhasha Satyagrahi Pension Scheme :हरियाणा की खट्टर सरकार ने मंगलवार को ‘हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों’ की मासिक पेंशन मे बढ़ोतरी करके10,000 रुपये से 15,000 रुपये कर दी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन और अन्य लाभ योजना,2018 के तहत मासिक पेंशन को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बढ़ी हुई पेंशन तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी।
1957 में, तब के पंजाब के कई हिंदी भाषा बोलने वाले लोगों ने अपनी मातृभाषा के सम्मान, प्रचार और कार्यान्वयन के लिए धर्मयुद्ध चलाया था और ‘मातृभाषा सत्याग्रही’ के रूप में जाने गए थे।Matribhasha Satyagrahi Pension Scheme