Owner’s Right Adampur: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आदमपुर क्षेत्र को दी बड़ी सौगात, पांच पंचायतों को दिया मालिकाना हक
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीड़-हिसार के चार गांवों की पांच पंचायतों को मालिकाना हक देने की घोषणा कर आदमपुर को बड़ी सौगात दी।

Owner’s Right Adampur: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीड़-हिसार के चार गांवों की पांच पंचायतों को मालिकाना हक देने की घोषणा कर आदमपुर को बड़ी सौगात दी। इसके लिए कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई काफी समय से काम कर रहे थे।
यह भी पढे :Kisan Andolan 2.0 : किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के इन जिलों मे 2 दिन बंद रहेगा इंटरनेट
इसके लिए कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई ने सीएम का आभार जताया और कहा कि उन्होंने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा किया।Owner’s Right Adampur
सीएम ने आज सदन में घोषणा कर आदमपुर को बड़ा तोहफा दिया है कि बीड़-हिसार की पांच पंचायतों को मालिकाना हक दिया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों की यह मांग कई वर्षों से थी।
उपचुनाव में कुलदीप और भव्य ने ग्रामीणों को मालिकाना हक देने का वादा किया था और वे इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे थे।कुछ दिन पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से दोबारा मुलाकात कर इसके लिए अनुरोध किया था।