Haryana

Parivar Pehchan Patra Haryana :हरियाणा मे अब तलाक होने के बाद पति और पत्नी दोनों अलग अलग बनवा सकेगे फैमिली आईडी,सरकार ने लॉन्च किया पोर्टल

हरियाणा की मनोहर सरकार ने परिवार पहचान पत्र को लेकर नया अपडेट जारी किया है।इससे अब तलाकशुदा पति-पत्नी को अलग-अलग आईडी मिल सकेगी।

Parivar Pehchan Patra Haryana :हरियाणा की मनोहर सरकार ने परिवार पहचान पत्र को लेकर नया अपडेट जारी किया है।इससे अब तलाकशुदा पति-पत्नी को अलग-अलग आईडी मिल सकेगी।साथ ही मोबाइल अपडेट का फीचर भी जारी किया गया है।

यह भी पढे :Haryana Farmers Send to Africa: हरियाणा सरकार इजराइल के बाद अब किसानों को अफ्रीका भेजने की बना रही है योजना

तलाकशुदा पति-पत्नी के परिवार पहचान पत्र में अब अलग-अलग आईडी होगी।धरातल टाइम्स साथ ही अब मोबाइल नंबर भी अपडेट किया जा सकेगा और स्प्लिट का ऑप्शन भी आ रहा है।जिले में 3 लाख 62 हजार 588 परिवार पहचान पत्र हैं,जिससे 13 लाख 73 हजार 768 लोगों की आबादी बनती है।Parivar Pehchan Patra Haryana

हरियाणा की मनोहर सरकार ने परिवार पहचान पत्र पोर्टल को अपडेट कर दिया है।नए आदेश के मुताबिक अब तलाक होने पर परिवार पहचान पत्र से नाम हटा दिया जाएगा।इसके लिए तलाक के कागजात अपलोड करने होंगे।

नए नियमों के मुताबिक,ऐसे मामलों में ओटीपी पीपीपी प्रमुख के पास जाएगा।धरातल टाइम्स अगर पति पत्नी का नाम रद्द करना चाहता है तो शर्त यह होगी कि बच्चा उसके पास होना चाहिए।यदि बच्चा पत्नी के पास है तो पति का नाम पीपीपी से हटा दिया जाएगा।

Parivar Pehchan Patra Haryana

यह इस पर निर्भर करेगा कि बच्चा किसके साथ रहेगा।लड़की की शादी दूसरे राज्य में होने पर भी पीपीपी बनेगी।एक स्प्लिट विकल्प भी है।

इसके लिए बिजली कनेक्शन की आवश्यकता है।तलाक के मामलों में पति-पत्नी का नाम पीपीपी से हटाने का विकल्प आ गया है। बुजुर्ग की जन्मतिथि का भी सत्यापन किया जा रहा है।Parivar Pehchan Patra Haryana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button