Haryana

Railway Crossing:हरियाणा के सीएम ने किया बड़ा ऐलान,हरियाणा मे हटेगे सभी रेलवे फाटक,

लुवास से सीएम ने ऐलान किया कि प्रदेश में कहीं भी रेलवे फाटक नहीं रहेगा।हम प्रत्येक गेट पर आरओबी या आरयूबी बना रहे है।

Railway Crossing:हरियाणा के हिसार में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कल चंडीगढ़-हिसार हाईवे पर लुवास के नए परिसर में प्रशासनिक भवन और भ्रूण प्रत्यारोपण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।

यह भी पढे :Petrol-Diesel Price Today: 25 जनवरी के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें अपने शहर आज के ताजा दाम

सीएम ने 2,024 करोड़ रुपये की 153 परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि 22 जनवरी से जमाना बदल गया है।

सरकार हर किसी को नौकरी नहीं दे सकती।हमने 20 लाख लोगों को रोजगार के अवसर दिए हैं।बेरोजगारी पर विपक्ष को घेरते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में सिर्फ 8.50 फीसदी बेरोजगारी है,जिसे विपक्ष 9 से 37 फीसदी तक बता रहा है।

लुवास से सीएम ने ऐलान किया कि प्रदेश में कहीं भी रेलवे फाटक नहीं रहेगा।हम प्रत्येक गेट पर आरओबी या आरयूबी बना रहे है।

इसे रेलवे ने मंजूरी दे दी है।हर 10 किलोमीटर के अंदर खेल सुविधाओं से युक्त एक सेंटर खोला जाएगा होगा।33,000 किलोमीटर सड़कों का सुधार किया गया है और 7,000 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण हुआ है।

सीएम ने कहा कि हरियाणा में हर 20 किलोमीटर के दायरे में 70 नये कॉलेज खोले गये।15 मेडिकल कॉलेज शुरू किये गये हैं।6 पर काम चल रहा है और 6 पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।इसके बाद राज्य में हर साल 3500 डॉक्टर तैयार होंगे।

पंचकुला में एम्स जैसा आयुर्वेद अस्पताल बनाया जाएगा।कॉलेजों ने अब इस खेल को एक तरह से रेखांकित कर दिया है। जिसके तहत हर 10 किलोमीटर पर खेल केंद्र उपलब्ध कराए जाएंगे।इस दायरे में 307 गांवों का चयन किया गया है।इसके लिए काम शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button