Haryana

Sirsa Haryana Roadways : सिरसा वासियों के लिए Good News, सिरसा से कालांवाली, रानियां, कालुआना, खारियां व बणी से होकर गुजरेगी बसें

सिरसा बस स्टैंड से डबवाली, कालांवाली, रानियां, कालुआना, खारियां व बणी जाने वाली बसें अब बाईपास की बजाय शहर से होकर गुजरेगी । रोडवेज महाप्रबंधक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं ।

Sirsa Haryana Roadways : रोडवेज बसों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है । सिरसा बस स्टैंड से डबवाली, कालांवाली, रानियां, कालुआना, खारियां व बणी जाने वाली बसें अब बाईपास की बजाय शहर से होकर गुजरेगी । रोडवेज महाप्रबंधक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं । इसके बाद से शहर से रोडवेज बसें चलने लगी हैं ।

Sirsa Haryana Roadways

हालांकि, बाजार में सीवरेज ट्रीटमेंट लाइन बिछाने का कार्य चलने के कारण नाथूसरी चौपटा व नोहर भादरा जाने वाली बसें कंगनपुर रोड से होकर गुजरेंगी ।

यह भी पढ़े : Sirsa News : हरियाणा के सिरसा जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 लागू, आदेश की अवहेलना करने वाले पर होगी सख्त करवाई

नगर परिषद शहर के हिसारिया सहित अन्य बाजारों में जल निकासी लाइन बिछा रही है । दो महीने पहले पुलिस ने यातायात की स्थिति सुधारने के लिए सभी बसों को शहर से होकर गुजरने की अनुमति देने के बजाय बाईपास से हटाने के संबंध में एक पत्र जारी किया था । इस कारण यात्रियों को बस स्टैंड से शहर तक आने-जाने में परेशानी हो रही थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button