Sirsa Kota Railway Timings : हरियाणा के सिरसा से चलेगी कोटा के लिए एक्सप्रेस,जानिए समय सारणी
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रेन संख्या 19807/08 और 19813/14 कोटा-हिसार-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का विस्तार किया है।
Sirsa Kota Railway Timings : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रेन संख्या 19807/08 और 19813/14 कोटा-हिसार-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का विस्तार किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल द्वारा संचालित कोटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19813 कोटा-हिसार एक्सप्रेस 9 मार्च से तथा गाड़ी संख्या 19807 कोटा-हिसार एक्सप्रेस 10 मार्च से प्रस्थान करने वाली स्टेशन से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन 12.13 बजे मंडी से आदमपुर आगमन व 12.15 बजे प्रस्थान, 12.29 भट्टू स्टेशन पर आगमन और 12.31 पर प्रस्थान, 1.10 पर प्रस्थान सिरसा स्टेशन आएगी।
वापसी में प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19808, 9 मार्च से तथा गाड़ी संख्या 19814, 10 मार्च से शाम 4.15 मिनट पर प्रस्थान भट्टू स्टेशन पर 4.48 मिनट पर आगमन एवं 4.50 मिनट पर प्रस्थान, मंडी आदमपुर स्टेशन पर 5.06 मिनट पर आगमन एवं 5.08 मिनट पर प्रस्थान तथा हिसार स्टेशन पर 5.45 मिनट पर आगमन होगा। कोटा-हिसार के मध्य रेलवे समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।