Haryana
Water Crisis Arniyanwali : हरियाणा के सिरसा के गांव अरनियांवाली मे गहराया पेयजल संकट, गावों वालों ने जलघर को लगाया ताला
भीषण गर्मी में अरनियांवाली गांव में पीने के पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है,ग्रामीणों ने अरनियांवाली जलघर पर ताला लगा दिया है।
Water Crisis Arniyanwali : भीषण गर्मी में अरनियांवाली गांव में पीने के पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है,ग्रामीणों ने अरनियांवाली जलघर पर ताला लगा दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तीन जलघर होते हुए भी गर्मी में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गावों वालों को पानी के टैंकर गिरवाने के लिए 800 रुपये चुकाने पड़ते हैं और एक टैंकर का पानी महज कुछ दिनों में खत्म हो जाता है।Water Crisis Arniyanwali
गावों वालों ने बताया कि समस्या के बारे में उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को अवगत कराया है,लेकिन बार-बार चक्कर काटने के अलावा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।Water Crisis Arniyanwali
गांव अरनियांवाली के जलघर पर गावों वालों ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।