Haryana

Water Crisis Arniyanwali : हरियाणा के सिरसा के गांव अरनियांवाली मे गहराया पेयजल संकट, गावों वालों ने जलघर को लगाया ताला

भीषण गर्मी में अरनियांवाली गांव में पीने के पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है,ग्रामीणों ने अरनियांवाली जलघर पर ताला लगा दिया है।

Water Crisis Arniyanwali : भीषण गर्मी में अरनियांवाली गांव में पीने के पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है,ग्रामीणों ने अरनियांवाली जलघर पर ताला लगा दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में तीन जलघर होते हुए भी गर्मी में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है गावों वालों को पानी के टैंकर गिरवाने के लिए 800 रुपये चुकाने पड़ते हैं और एक टैंकर का पानी महज कुछ दिनों में खत्म हो जाता है।Water Crisis Arniyanwali

यह भी पढे : Gurugram News : हरियाणा के गुरुग्राम में दो महिलाओं ने समलैंगिक विवाह कर साथ जीने-मरने की खाई कसम, दोनों के परिवारों की सहमति और मौजूदगी में शादी हुई संपन्न

गावों वालों ने बताया कि समस्या के बारे में उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को अवगत कराया है,लेकिन बार-बार चक्कर काटने के अलावा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।Water Crisis Arniyanwali

यह भी पढे :Fatehabad Accident : हरियाणा के फतेहाबाद मे आज सुबह भीषण सड़क हादसा, कार की अगली सीट पर बैठी महिला की मौत

गांव अरनियांवाली के जलघर पर गावों वालों ने मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button