Patwaris And Kanungo Strike Haryana:हरियाणा मे पटवारियों व कानूनगो ने दो दिन और बढ़ाई हड़ताल
हड़ताल पर बैठे पटवारियों और कानूनगो ने बैठक कर अपनी दो दिवसीय हड़ताल बढ़ा दी है।15 और 16 जनवरी को भी पटवारियों की हड़ताल जारी रहेगी।

Patwaris And Kanungo Strike Haryana:हरियाणा में पिछले 10 दिनों से कड़ाके की ठंड में हड़ताल पर बैठे पटवारियों और कानूनगो ने बैठक कर अपनी दो दिवसीय हड़ताल बढ़ा दी है।15 और 16 जनवरी को भी पटवारियों की हड़ताल जारी रहेगी।
वे वेतन विसंगति दूर करने,नायब तहसीलदार की पदोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा कराने,2400 पटवारियों के रिक्त पदों पर स्थाई भर्ती करने,पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं।
राजस्व पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला पानीपत अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर रही है।उल्टे कर्मचारियों व जनता को परेशान कर रही है।
Patwaris And Kanungo Strike Haryana
सीएम ने वादे पर आज तक अमल नहीं हुआ।इसे लागू कराने के लिए वे पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे हैं।इसका खामियाजा आम जनता और सरकार को भुगतना पड़ रहा है।सचिव दिलावर ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी ने 3 जनवरी से शुरू हुई हड़ताल को फिर दो दिन 15 व 16 जनवरी के लिए बढ़ा दिया है।