Abhay Chautala: अभय चौटाला का बड़ा आरोप- दुष्यंत की कंपनी को कैसे ट्रांसफर हुई एयरपोर्ट के पास की जमीन, CLU रद्द
Abhay Chautala's Big Allegation On Dushyant Chautala: अभय चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा में आईएनईसी की सरकार आएगी तो वह हिसार जमीन घोटाले की जांच कराएंगे.

Haryana News Abhay Chautala : इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय चौटाला ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के पास डीसीएम मिल की जमीन ट्रांसफर कर यहां नई कॉलोनी काटी गई है।
नियमानुसार यह भूमि किसी निजी कंपनी को हस्तांतरित नहीं की जा सकती है। आईएनईसी नेता ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद जमीन डीसीएम को आवंटित की गई और फिर गुलमर्ग नामक कंपनी को हस्तांतरित कर दी गई।
Abhay Chautala
अभय चौटाला का आरोप है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कंपनी में हिस्सेदारी है. उनके खुलासे से हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ गया है। दरअसल अभय चौटाला ने विधानसभा में हिसार एयरपोर्ट के नाम पर वन भूमि व अन्य जमीन सौदों का मुद्दा उठाया था. डीसीएम ने जब जमीन की जांच की तो आरोप सही पाए गए। बाद में कंपनी की जमीन का सीएलयू रद्द कर दिया गया। उन्हें दुष्यंत चौटाला को जमीन भी लौटानी पड़ी।
Abhay Chautala
जमीन घोटाले की जांच कराई जाएगी
अब इनेलो महासचिव अभय चौटाला {Abhay Chautala }ने ऐलान किया है कि अगर विधानसभा चुनाव में इनेलो की सरकार बनती है तो वह इसकी जांच कराएंगे। अभय ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भ्रष्टाचार रोकने की बात करते हैं.
यह भी पढे: Manish Sisodia Bail:मनीष सिसोदिया को आज मिल सकती है बेल, आज दिल्ली हाई कोर्ट सुनाएगी अपना फेसला,
उल्टे उनके पूर्व ओएसडी नीरज दफ्तुआर की पत्नी व बेटे के नाम पर कंपनी बनाकर झज्जर के फरीदपुर में जमीन का एक बड़ा टुकड़ा ले लिया गया. जमीन की रजिस्ट्री 75 लाख रुपए में हुई, जबकि जमीन की कीमत 45 करोड़ रुपए है।
सीएम सीबीआई या ईडी से जांच कराएं
अभय चौटाला का दावा है कि एयरपोर्ट के पास की जमीन न सिर्फ उस कंपनी को ट्रांसफर की गई, जिसमें दुष्यंत के शेयर थे बल्कि उनका सीएलयू भी किया गया था. मुख्यमंत्री को इस मामले की सीबीआई या ईडी जांच करानी चाहिए। ई-लाइब्रेरी के नाम पर भी हो रहे हैं घोटाले