Kangana Ranaut:जल्द ही बुआ बनने वाली है कंगना रनौत, गोद भराई पर बहन रंगोली के साथ की मस्ती, भाभी को गिफ्ट में दी ये अनमोल चीज
कंगना रनौत के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही बुआ बनने वाली हैं। इसकी घोषणा कंगना ने सोशल मीडिया पर गोदभराई की तस्वीरें शेयर करके की थी। कंगना की बड़ी बहन रंगोली ओर भाई की शादी कई साल पहले हो चुकी है ।

Kangana Ranaut:कंगना रनौत के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही बुआ बनने वाली हैं। इसकी घोषणा कंगना ने सोशल मीडिया पर गोदभराई की तस्वीरें शेयर करके की थी। कंगना की बड़ी बहन रंगोली ओर भाई की शादी कई साल पहले हो चुकी है ।
Kangana Ranaut

अब कंगना की भाभी प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने अपनी भाभी की गोदभराई की रस्म घर पर ही भव्य तरीके से की। इन तस्वीरों में कंगना रनौत अपने परिवार के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के घर पर भाभी रितु का गोद भराई समारोह आयोजित किया गया। जिसकी तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस बेहद खुश हैं।
Kangana Ranaut
उन्होंने अपनी भाभी रितु रनौत के गोद भराई के समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. जिसमें ननद-भाभी खूबसूरत पोज देती नजर आ रही थीं। खुशी के मौके पर यहां कई लोग मौजूद रहे हैं कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी ये कपल माता-पिता बनने जा रहा है।
Kangana Ranaut
इन तस्वीरों में कंगना की भाभी चॉकलेट कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी और हैवी गोल्डन ज्वैलरी पहने नजर आ रही हैं।कंगना रनौत ने अपनी मां के साथ ये प्यारी तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की. एक्ट्रेस की मां जल्द ही दादी बनेंगी। रनौत ने अपनी भाभी को ढेर सारी ज्वैलरी दान में दी है।