Haryana
Patwari Strike :हरियाणा में पटवारियों की हड़ताल 2 फरवरी तक बढी,
हरियाणा मे पटवारियों ने हड़ताल 2 फरवरी तक बढ़ा दी है।

Patwari Strike :हरियाणा मे पटवारियों ने हड़ताल 2 फरवरी तक बढ़ा दी है।अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 3 जनवरी से पूरे हरियाणा में पटवारी हड़ताल पर हैं।हाल ही में पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन ने सरकार से बातचीत की थी।लेकिन बातचीत में कोई समाधान नहीं निकल सका।
अब 2 फरवरी को राजस्व विभाग के सचिव एस नारायण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन की बैठक होगी।पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से तहसीलों में जमीन और रजिस्ट्री संबंधी काम ठप हो गए हैं।Patwari Strike