Weather
Abhi Ka Mausam 24 December : हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में आसमान से बादल छंटने के बाद खिली हल्की धूप, लोग बाहर बैठकर सेंक रहे धूप
हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में आसमान से बादल छंटने के बाद हल्की धूप खिल गई है ।
Abhi Ka Mausam 24 December : हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में आसमान से बादल छंटने के बाद हल्की धूप खिल गई है । जिस कारण कड़ाके की ठंड थोड़ी कम हुई है ।
Abhi Ka Mausam 24 December
आज सुबह-सुबह आसमान में हल्के काले बादल छाए हुए थे । जो अब पूरी तरह से छंट चुके है । जिस कारण हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में हल्की धूप खिल चुकी है ।
अब दिन शिखर चढ़ते-चढ़ते सूरज की किरणें धरती पर पहुचने लगी है । जिस कारण लोग बाहर बैठकर धूप सेंक रहे है । आज दिन भर हल्की धूप खिली रहने की संभावना है ।
मौसम का मिजाज बदल चुका है । अब हल्की धूप खिल चुकी है , जिससे कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली । लेकिन ठंडी पछुआ हवा के कारण दिन में कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ने वाली है ।
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि राहत मिलने के बजाय ठंड और रफ्तार बढ़ने वाली है । आने वाले दिनों में ठंडी हवाएं चलेगी । जिस कारण कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा ।