Uncategorised

Mahindra Thar 5 Door : इस समय लॉन्च हो सकती है 5 डोर वाली THAR, लॉन्च से पहले ही Jimny के पसीने छूटे, लॉन्चिंग डेट आई सामने!

5 Door Mahindra Thar Launch Date: कंपनी अपनी थार एसयूवी का पांच डोर वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और अब इसकी लॉन्च डेट को लेकर जानकारी सामने आई है।

Mahindra Thar 5 Door: मारुति जिम्नी को टक्कर देने के लिए महिंद्रा जल्द ही नया दांव चलने वाली है। कंपनी अपनी थार एसयूवी का पांच दरवाजों वाला वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और अब इसकी लॉन्च डेट को लेकर जानकारी सामने आई है।

यह भी पढे: Jio Phone 5G की इमेज हुई लीक! फीचर्स भी आए सामने, जानें कब होगा लॉन्च, देखें केसा होगा लुक

रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा थार 5 डोर (Mahindra Thar 5 Door) 15 अगस्त के दिन ग्लोबली लॉन्च होने वाली है यह आयोजन दक्षिण अफ्रीका में होगा। इससे पहले कंपनी अगस्त में बिल्कुल नई Thar, Xuv700 और अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर चुकी है

Mahindra Thar 5 Door

Mahindra Thar 5 Door

ऐसा होगा डिजाइन
महिंद्रा थार 5-डोर मॉडल 3 डोर वर्जन के डिजाइन को बरकरार रखेगा। एसयूवी में वर्टिकल-स्लैटेड ग्रिल, सर्कुलर हेडलैंप, फेंडर-माउंटेड डीआरएल, सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ दोबारा डिजाइन किए गए बंपर, इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल ओआरवीएम, ब्लैक क्लैडिंग के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्क और 18-इंच के अलॉय व्हील होंगे। इसके साथ लगे चौकोर एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील पीछे की तरफ पावर देंगे।

Mahindra Thar 5 Door

Mahindra Thar 5 Door

इंटीरियर एवं विशेषताएँ
5 डोर थार की आंतरिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हमें उम्मीद है कि इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टिविटी विकल्पों और वॉटर-रेसिस्टेंट इंफोटेनमेंट पैनल के साथ एक विशाल पांच-सीटर केबिन मिलेगा। सुरक्षा के लिए एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) दिए जाएंगे।

Mahindra Thar

इंजन और पावर
इसमें 3-डोर वर्जन जैसा ही इंजन विकल्प होगा। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन (128hp/300Nm) और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (147.9hp/320Nm) होगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इसका सीधा मुकाबला मारुति जिम्नी से होगा।

यह भी पढे:  Shikhar Dhawan’s Latest Car: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने खरीदी करोड़ों की ये नई SUV, लग्जरी होटल के कमरे जैसा है SUV के अंदर का नजारा! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button