Monsoon Update Haryana Rajasthan Today : हरियाणा और राजस्थान के अधिकतर जिलों में लगने वाली है झमाझम बरसात की झंडी, जानिए हरियाणा और राजस्थान के ताजा मौसम अपडेट के बारे में
मौसम विभाग ने हरियाणा और राजस्थान के ज्यादातर जिलों में बरसात की झंडी लगने का अलर्ट जारी कर दिया है ।
Monsoon Update Haryana Rajasthan Today : हरियाणा और राजस्थान में सितंबर महीने में ज्यादा बारिश नहीं हुई, हालांकि बारिश के कारण कुछ जिलों में बाढ़ जरूर आई, लेकिन तेज धूप ने फिर से लोगों के पसीने छुड़ा दिए । हरियाणा और राजस्थान में आज से मानसून फिर से सक्रिय हो सकती है ।
मौसम विभाग ने हरियाणा के सिरसा, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, यमुनानगर, पलवल, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, भिवानी और चरखी दादरी में बरसात की झंडी लगने का अलर्ट जारी किया है ।
Monsoon Update Haryana Rajasthan Today
मौसम विभाग ने हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बरसात की झंडी लगने का अलर्ट जारी कर दिया है । मौसम विभाग ने आज रात को हरियाणा में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है । 24 घंटों के दौरान हरियाणा के अधिकतर राज्यों में आसमान काले बादलों से ढका रहने की संभावना है ।
हरियाणा में एक बार फिर से धीरे-धीरे मानसून सक्रिय हो चुका है, जिससे हरियाणा के अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश होने से मौसम सुहावना हो चुका है ।
पिछले 2 से 3 दिनों से बंगाल की खाड़ी से आ रही मानसूनी आर्द्र हवाओं के कारण एक बार फिर पूरे हरियाणा में बादलों की आवाजाही जारी है ।
वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र दक्षिणी हरियाणा तथा आसपास के क्षेत्रों पर तथा दूसरा परिसंचरण तंत्र पूर्वी भारत पर बना हुआ है । मानसून लगातार सक्रिय होता जा रहा है ।
राजस्थान में इस साल इन्द्र देव इतना मेहरबान है कि हर गांव-शहर में पानी भर गया है । झमाझम बारिश होने के कारण कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है । पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में कुछ जिलों में तेज गर्जना के साथ झमाझम बारिश हुई ।
अगले 24 घंटों में राजस्थान के सवाईमाधोपुर, धौलपुर, अजमेर, पाली, दौसा, सीकर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा, माउंट आबू, झालावाड़ और बारां में झमाझम बरसात की झंडी लगने वाली है ।