रहने के लिए भूलकर भी न चुनें ये 5 जगहें,नहीं तो जिंदगी बन जाएगी नर्क!

चाणक्‍य ने अपने जीवन के सबक और प्रयोगों को अपनी पुस्‍तक चाणक्‍य नीति में लिखा है

जीवन में आगे बढ़ने के लिए ये नीतियां बहुत कारगर हैं

चाणक्य नीति में कहा गया है कि घर बनाने के लिए ऐसे स्थान का चयन करना चाहिए जहां आजीविका का संकट न हो

जहां काम न हो वहां कभी नहीं बसना चाहिए, नहीं तो जीवन भर काम की तलाश में भटकना पड़ेगा।

चाणक्य नीति कहती है कि ऐसे स्थान पर कभी भी घर नहीं बनाना चाहिए जहां कानून का डर और उसका कोई महत्व न हो

ऐसे स्थानों पर लोग निरंकुश हो जाते हैं।इसलिए ऐसी जगह चुनें जहां कानून का पालन हो।