अपनी पत्नी होते हुए भी दूसरे की पत्नी पर क्यों मोहित हो जाते है शादीशुदा मर्द, जानिए इसके पीछे का सालिड कारण

चाणक्‍य ने अपने नीति शास्‍त्र में धर्म, धन, काम, मोक्ष, परिवार, रिश्‍ते, मान-मर्यादा, समाज, रिश्‍ते, देश और दुनिया के साथ-साथ और भी कई बातों पर सिद्धांत दिए थे

वैसे तो कहा जाता है कि मर्द हो या स्त्री किसी दूसरे के प्रति मोहित होंना आम बात है

यह गलत जब होता है तब आकर्षण सिर्फ तारीफ करने या किसी से बात करने के दायरे से आने चला जाता है

सामान्य सिद्धांत कहता है कि एक दूसरे के प्रति मोहित होंना मनुष्य का आंतरिक स्वभाव होता है

यदि इसके कारण आपकी शादी शुदा जीवन तनावपूर्ण होता है, तो ये एकमात्र आकर्षण नहीं होता हैं

ऐसे में शादीशुदा लोगों के मोहित काई कारणों से होते हैं और अगर इसे समय रहते ठीक कर लिया जाए तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा

अधिकांश मामलों में शारीरिक संतुष्टि की कमी के कारण पति-पत्नी के बीच आकर्षण की कमी का कारण होता है

यही प्रमुख कारण हैं जिसकी वजह से मर्द दूसरों की पत्नी पर मोहित होने लगते है