जीवन मे होना चाहते है सफल, तो याद रखे चाणक्य की ये बाते
नीति शास्त्र में चाणक्य ने सफलता के कई मंत्र बताए हैं। जिसका यदि कोई व्यक्ति पालन करे तो वह अमीर बन सकता है।
आचार्य चाणक्य अपने नीति शास्त्र में कहते हैं कि जीवन में सफलता के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ सही रास्ते पर चलना भी जरूरी है
नीति शास्त्र में कहा गया है कि जो व्यक्ति धन की कद्र नहीं करता, मेहनत से परहेज करता है और दान देने में कंजूसी करता है, उसके पास धन की देवी मां लक्ष्मी नहीं रुकतीं
पैसे की कद्र
जो व्यक्ति धन को संभालता है और सही कामों मे खर्च करता है उसे कभी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है।