मुगलों की खूबसूरत रानियां बीमार होने का बहाना मनाकर बुलाती थी हकीम

सबसे बड़ा और सबसे आलीशान हरम आप अकबर के शासनकाल के दौरान देख सकते हैं

ऐसा कहा जाता है कि अकबर के हरम में रानियों और रखैलों की संख्या 5,000 तक पहुंच गई थी

जब भी किसी चिकित्सक को शाही घराने में बुलाया जाता था, तो किनर उसके सिर को ढक देते थे

जानबूझकर बीमार होने का नाटक करती थी , ताकि एक पुरुष डॉक्टर उसे देखने आए और उसकी नब्ज देखने के बहाने उसे छू ले और वह भी उसे छू सके

चिकित्सक कपड़े के अंदर से बीमारी का पता लगाने के लिए नाड़ी की जांच करता था।इस दौरान रखैल डॉक्टरों का हाथ पकड़ती थी