वैवाहिक जीवन मे इन बातों को अपने पति के साथ न करे शेयर
कहा जाता है कि हर सफलता के पीछे पुरुष के पीछे महिला का संघर्ष होता है
चाणक्य नीति कहती है कि महिलाएं बिगड़े हुए व्यक्ति को सुधारने की क्षमता रखती हैं
यदि पत्नी में कोई गंभीर दोष हो तो न केवल दांपत्य जीवन में बाधा आती है, बल्कि परिवार को भी कष्ट होता है
चाणक्य ने कहा है कि अगर पत्नी में ये दोष हों तो उसे त्याग देना ही बेहतर है, भले ही इसके लिए प्यार का त्याग करना पड़े
असभ्य भाषा
चाणक्य नीति के अनुसार, कड़वे वचन बोलने वाली पत्नी का त्याग कर देना ही बेहतर है, क्योंकि बुरे वचन हथियार से भी ज्यादा तेज होते हैं