संसार की एक ऐसी जगह जहां बूढ़े नहीं होते लोग
बीमारी तो यहा आस पास भी नहीं भटकती
संसार में अनेक जनजाति हैं। ऐसी ही एक जनजाति हुंजा है जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिलगित-बाल्टिस्तान के पहाड़ों में हुंजा घाटी में पाई जाती है
हुंजा भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर स्थित है। इस गांव को युवाओं का नखलिस्तान भी कहा जाता है
हुंजा गांववासियों की औसत आयु 110-120 वर्ष होती है
इस जनजाति की खासियात यह है कि यहां के लोग बेहद खूबसूरत और जवान दिखते हैं
खासकर महिलाएं,जिनकी उम्र 65 साल है और वे इस उम्र में भी बच्चे को जन्म देती हैं