शादी के लिए लड़कियां कैसी होनी चाहिए, लड़कियों में क्या क्या गुण होने चाहिए
कहते हैं शादी का लड्डू जो खाए पछताए, जो न खाए पछताए। इससे तो अच्छा है कि लड्डू खाओ और पछताओ
शादी को लेकर हर युवक-युवती की अपनी-अपनी अवधारणाएं होती हैं। कभी किसी को अपने सपनों के राजकुमार का सपना आता है तो किसी को अपने सपनों की प्रेमिका का
संस्कारी लड़की
जब भी आप शादी के बारे में सोचें तो यह सुनिश्चित कर लें कि लड़की संस्कारी हो
जो आपसे प्यार करती है
चाणक्य नीति के अनुसार जो स्त्री आपसे प्यार करती है। इनसे विवाह करना जीवन के लिए सुखद है
खूबसूरती से ज्यादा स्वभाव को पसंद करें
चाणक्य नीति में तीसरी बात ये है कि आप जिस लड़की से शादी करने जा रहे हैं उसे देख लेना चाहिए कि उसे आपकी सुंदरता पसंद है या आपका स्वभाव