शादी के लिए लड़कियां कैसी होनी चाहिए

कहते हैं शादी का लड्डू जो खाए पछताए, जो न खाए पछताए। इससे तो अच्छा है कि लड्डू खाओ और पछताओ

शादी को लेकर हर युवक-युवती की अपनी-अपनी अवधारणाएं होती हैं

कभी किसी को अपने सपनों के राजकुमार का सपना आता है तो किसी को अपने सपनों की प्रेमिका का

हर कोई अपने लिए कुछ खास चाहता है और वैसे भी शादी कोई गुड़ियों का खेल तो है नहीं

जब आप शादी के मूड में हों तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि किस तरह की लड़की से शादी करने से आपका जीवन खुशहाल हो जाएगा

जब भी आप शादी के बारे में सोचें तो यह सुनिश्चित कर लें कि लड़की संस्कारी हो