हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत उत्तर भारत में लगातार करवट बदल रहा मौसम

सूरज और बादल आपस में खेल रहे लुकाछिपी

हरियाणा, राजस्थान और पंजाब समेत उत्तर भारत में मौसम लगातार करवट बदल रहा है

कभी आसमान में काले बादल छा रहे हैं तो कभी तेज धूप खिल रही है

आज दिनभर मौसम परिवर्तनशील बना रहा । दोपहर में तेज धूप खिलने से उमस बढ़ गई थी

दोपहर तक सूरज और बादल आपस में लुकाछिपी का खेल खेलते नजर आए

अब शाम होने के बाद आसमान में हल्के बादल छा गए है

आज जैसे-जैसे दिन शिखर चढ़ता गया वैसे वैसे मौसम का मिजाज बदलता गया