हरियाणा,राजस्थान और पंजाब में जल्द दस्तक देने वाला है मॉनसून

जल्द शुरू होने वाला है झमाझम बारिश का नया दौर

हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में इस समय लू और भीषण गर्मी पड़ रही है

आईएमडी के अनुसार, मानसून अंडमान-निकोबार द्वीप समूह मे पहुंच चुका है

मानसून 31 मई तक केरल पहुंचने की संभावना है

इस साल मानसून सामान्य तारीख से पहले केरल में दस्तक देने वाला है

केरल में मानसून के आगमन की सामान्य तारीख 1 जून होती है