Crop Insurance: 87 हजार किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी फसल बीमा पॉलिसी, जल्द मिलेगा बीमा क्लेम
PMFBY: रबी सीजन में जिले में करीब 87 हजार किसानों ने फसल बीमा कराया है.
Crop Insurance: फसल बीमा कराने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सरकार के पास 87,000 किसानों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार इसी माह प्रत्येक किसान को फसल बीमा पॉलिसी उपलब्ध कराएगी। प्रत्येक बीमित किसान फसल खराब होने की स्थिति में बीमा कंपनी से आसानी से दावा कर सकेगा।
87 हजार किसानों को मिला फसल बीमा
राजस्थान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकर लाल मीना ने बताया कि जिले के कृषि विभाग द्वारा फरवरी माह में गगवाना में मेरी नीति मेरे हाथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी से प्रत्येक ग्राम पंचायत में पॉलिसी वितरण अभियान चलाया जा रहा है।
पॉलिसी का वितरण कृषि विभाग के फील्ड ऑफिसर एवं संबंधित ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। विभाग 86,993 किसानों को 138,078 बीमा पॉलिसियां वितरित करेगा।
रबी सीजन के दौरान जिले में करीब 87 हजार किसानों ने फसल बीमा कराया है। प्रत्येक बीमित किसान के पास फसल बीमा के बारे में पूरी जानकारी होगी यदि उसके पास कोई पॉलिसी है। यदि उसे बीमा कंपनी द्वारा फसल क्षति का क्लेम नहीं दिया गया है तो वह पॉलिसी के आधार पर क्लेम ले सकेगा।