Breast Feeding Cubicle Rohtak : हरियाणा के रोहतक बस स्टैंड मे खुलेगा प्रदेश का पहला ब्रेस्ट फीडिंग क्यूबिकल,
रोडवेज विभाग ने पहली बार रोहतक रोडवेज बस स्टैंड पर स्तनपान कक्ष स्थापित करेगा।
Breast Feeding Cubicle Rohtak : हरियाणा मे बसों में सफर करने वाली नवजात शिशुओं की माताओं के लिए Good News है। अब वे अपने बच्चे को अपना दूध पिलाने में संकोच नहीं करेंगी।
इसी उद्देश्य से रोडवेज विभाग ने पहली बार रोहतक रोडवेज बस स्टैंड पर स्तनपान कक्ष स्थापित करेगा।यहां एक साथ छह से सात माताएं भीड़ से अलग बैठकर अपने बच्चों को दूध पिला पाएगी। स्तनपान कक्ष का उद्घाटन 8 मार्च,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया जाएगा।Breast Feeding Cubicle Rohtak
भूखे बच्चे को खाना खिलाना मां की पहली प्राथमिकता होती है।लेकिन,सार्वजनिक स्थानों पर ऐसा करना एक मां के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता है।Breast Feeding Cubicle Rohtak
इन सभी परेशानियों से निजात पाने के लिए रोडवेज ने एक अनोखी पहल की है। इसके तहत डिपो परिसर में बूथों के पास स्तनपान कक्ष स्थापित किए गए हैं। बैठने के लिए सोफे लगे हैं।पंखे भी लगाए गए हैं। डिपो परिसर में यह सुविधा आरभ होगी।