Haryana

New Panchayat Office Tohana : हरियाणा के टोहाना मे बनेगा नया पंचायत कार्यालय,19 करोड़ रुपये का टेंडर जारी

हरियाणा के टोहाना रोड स्थित खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के पुराने भवन के स्थान पर नए तीन मंजिला पंचायत भवन के निर्माण को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं।

New Panchayat Office Tohana : हरियाणा के टोहाना रोड स्थित खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय के पुराने भवन के स्थान पर नए तीन मंजिला पंचायत भवन के निर्माण को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं।

यह भी पढे :Namo App : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नमो एप से बीजेपी को दिया दान,जनता से की ये अपील

चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी की बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है।अब जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेन्द्र सिंह बबली भी थे।New Panchayat Office Tohana

यह कार्य विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 19 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।टोहाना उपमंडल में 49 ग्राम पंचायतें हैं। खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय भवन का स्थान छोटा है तथा कमरों की हालत खराब है।New Panchayat Office Tohana

लोगों की मांग पर हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने पुराने परिसर में साढ़े चार एकड़ जमीन पर तीन मंजिला पंचायत भवन बनाने की योजना तैयार की थी। 19 करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button