Automobile

Creta की बादशाहत खत्म करने खतरनाक लुक के साथ मार्केट मे एंट्री मारेगी Mahindra Bolero,जानिए इसके इंजन और कीमत के बारे मे

महिंद्रा बोलेरो के लिमिटेड एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर में कंपनी रूफ रेल्स,एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स,फॉग लांस और डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप देती है।जिससे इस एसयूवी का लुक काफी अच्छा बनता है।

Mahindra Bolero:महिंद्रा बोलेरो भारतीय शहरों और गांवों में बहुत लोकप्रिय है।कंपनी की लोकप्रियता को देखते हुए महिंद्रा बोलेरो का नया मॉडल लॉन्च करने की सोच रही है। जिसका लुक थार जैसा होगा।

इस एसयूवी को कंपनी कई बड़े बदलावों के साथ दोबारा लॉन्च करेगी।आपको बता दें, कंपनी अपनी एसयूवी के लुक में कई बदलाव करने जा रही है।बताया जा रहा है कि इंजन को भी अपडेट किया गया है।कंपनी इसका नया मॉडल बाजार में उतारने जा रही है।इसमें आपको दमदार इंजन के साथ-साथ कई आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं।

लुक और डिजाइन
महिंद्रा बोलेरो के लिमिटेड एडिशन मॉडल के एक्सटीरियर में कंपनी रूफ रेल्स,एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स,फॉग लांस और डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप देती है।जिससे इस एसयूवी का लुक काफी अच्छा बनता है।

फीचर्स
इसमें आपको यूएसबी कनेक्टिविटी,ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम,मैनुअल एयर कंडीशनर,कीलेस एंट्री,एबीएस के साथ ईबीडी,पावर स्टीयरिंग और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इंजन
महिंद्रा बोलेरो में मिलने वाले पावरफुल इंजन में से इसमें आपको 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर Mhawk 75 डीजल इंजन दिया जा सकता है।जो कि अधिकतम 75 HP की पावर और साथ ही 210 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।महिंद्रा बोलेरो के इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

कीमत
महिंद्रा बोलेरो को 3 ट्रिम स्तरों बी4, बी6 और बी6 ऑप्ट में पेश किया जाएगा,जिनकी कीमत 8.85 लाख रुपये से 9.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,) के बीच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button